Skip to main content

फटा पोस्टर निकली पहेली

सिने पहेली – 89


'सिने पहेली' के सभी प्रतियोगियों औ़र पाठकों को सुजॉय चटर्जी का सप्रेम नमस्कार। दोस्तों, फ़िल्म निर्माण के तमाम पहलुओं में एक महत्वपूर्ण पहलु होता है फ़िल्म के पोस्टर्स। जी हाँ, किसी भी फ़िल्म के प्रचार-प्रसार में उसके पोस्टर्स का महत्वपूर्ण योगदान होता है। आज के ज़माने में भले इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से फ़िल्म का प्रचार किया जाता है, पर पुराने ज़माने में ये पोस्टर्स ही फ़िल्म के प्रचार-प्रसार के मुख्य ज़रिये हुआ करते थे। और बहुत सी फ़िल्मों के पोस्टर्स तो फ़िल्म की पहचान ही बन गये थे। आज की 'सिने पहेली' में हमने कुछ लोकप्रिय फ़िल्मों के पोस्टर्स पेश करने की कोशिश की है, और आपको ये फ़िल्में पहचाननी हैं। देखते हैं आप कितने फ़िल्मी हैं!



आज की पहेली : फटा पोस्टर निकली पहेली


नीचे दिये हुए फ़िल्मी पोस्टरों को ध्यान से देखिये और फ़िल्में पहचानिये।













उपर पूछे गए सवालों के जवाब एक ही ई-मेल में टाइप करके cine.paheli@yahoo.com के पते पर भेजें। 'टिप्पणी' में जवाब कतई न लिखें, वो मान्य नहीं होंगे। ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में "Cine Paheli # 89" अवश्य लिखें, और अंत में अपना नाम व स्थान लिखें। आपका ईमेल हमें बृहस्पतिवार 28 नवंबर शाम 5 बजे तक अवश्य मिल जाने चाहिए। इसके बाद प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों को शामिल नहीं किया जाएगा।




पिछली पहेली का हल

Answer 1- 

यह सवल ग़लत था, जिस वजह से इसे निरस्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को हम अंक दे रहे हैं।

==============================
Answer 2- 
Film - Dil Bole Hadippa (2009)
Starring - Shahid Kapoor, Rani Mukergi
Directed by Anurag Singh
==============================
Answer 3- 
Film - Meerabai Not Out (2008)
Starring - Mahesh Manjrekar, Mandira, Eijaz, Anupam Kher. 
Directed by Chandrakant Kulkarni
==============================
Answer 4- 
Film - Victory (2009)
Starring - Harman Baweja, Amrita Rao, Anupam Kher
Directred by Ajit Pal Mangat
==============================
Answer 5- 
Film - Patiala House (2011)
Starring - Akshay Kumar, Anushka Sharma, Rishi Kapoor
Directred by Nikhil Advani
==============================
Answer 6- 
Film - Iqbal (2005)
Starring - Shreyas Talpade, Naseeruddin Shah, Girish Karnad
Directred by Nagesh Kukunoor 
==============================
Answer 7- 
Film - Say Salaam India (2007)
Starring - Sanjay Suri, Milind Soman, Sandhya Mridul
Directred by Subhash Kapoor
==============================
Answer 8- 
Film - Awwal Number (1990)
Starring - Aamir Khan, Dev Anand, Aditya Pancholi
Directred by Dev Anand
==============================
Answer 9- 
Film - All Rounder (1984)
Starring - Kumar Gaurav, Rati Agnihotri, Shakti Kapoor
Directred by Mohan Kumar
==============================
Answer 10- 
Film - Say Salaam India (2007)
Starring - Sanjay Suri, Milind Soman, Sandhya Mridul
Directred by Subhash Kapoor 
==============================




पिछली पहेली के विजेता

सभी प्रश्नों के सही जवाब देकर इस बार 'सरताज प्रतियोगी' बने हैं बीकानेर के श्री विजय कुमार व्यास। बहुत बहुत बधाई विजय जी, आपको। आपके अलावा प्रकाश गोविंद, चन्द्रकान्त दीक्षित और पंकज मुकेश ने इस बार प्रतियोगिता में भाग लिया है। आप सभी का धन्यवाद, और अब इस सेगमेण्ट के सम्मिलित स्कोर-कार्ड पर एक नज़र...




कौन बनेगा 'सिने पहेली' महाविजेता?


1. सिने पहेली प्रतियोगिता में होंगे कुल 100 एपिसोड्स। इन 100 एपिसोड्स को 10 सेगमेण्ट्स में बाँटा गया है। अर्थात्, हर सेगमेण्ट में होंगे 10 एपिसोड्स। 

2. प्रत्येक सेगमेण्ट में प्रत्येक खिलाड़ी के 10 एपिसोड्स के अंक जोड़े जायेंगे, और सर्वाधिक अंक पाने वाले तीन खिलाड़ियों को सेगमेण्ट विजेता के रूप में चुन लिया जाएगा। 

3. इन तीन विजेताओं के नाम दर्ज हो जायेंगे 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में। सेगमेण्ट में प्रथम स्थान पाने वाले को 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में 3 अंक, द्वितीय स्थान पाने वाले को 2 अंक, और तृतीय स्थान पाने वाले को 1 अंक दिया जायेगा। आठवें सेगमेण्ट की समाप्ति तक 'महाविजेता स्कोरकार्ड' यह रहा-



4. 10 सेगमेण्ट पूरे होने पर 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में दर्ज खिलाड़ियों में सर्वोच्च पाँच खिलाड़ियों में होगा एक ही एपिसोड का एक महा-मुकाबला, यानी 'सिने पहेली' का फ़ाइनल मैच। इसमें पूछे जायेंगे कुछ बेहद मुश्किल सवाल, और इसी फ़ाइनल मैच के आधार पर घोषित होगा 'सिने पहेली महाविजेता' का नाम। महाविजेता को पुरस्कार स्वरूप नकद 5000 रुपये दिए जायेंगे, तथा द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को दिए जायेंगे सांत्वना पुरस्कार।

तो आज बस इतना ही, अगले सप्ताह फिर मुलाक़ात होगी 'सिने पहेली' में। लेकिन 'रेडियो प्लेबैक इण्डिया' के अन्य स्तंभ आपके लिए पेश होते रहेंगे हर रोज़। तो बने रहिये हमारे साथ और सुलझाते रहिये अपनी ज़िंदगी की पहेलियों के साथ-साथ 'सिने पहेली' भी, अनुमति चाहूँगा, नमस्कार!

प्रस्तुति : सुजॉय चटर्जी

Comments

Vijay Vyas said…
पोस्‍टर पहेली बहुत शानदार लगी। आज भी घर पर जो फिल्‍मी पत्र पत्रिकाऍं आती है उनके बीच वाले पृष्‍ठ में पुरानी फिल्‍मों के बडे पोस्‍टर्स दिये जाते हैं। इन्‍हें देखकर परिवार के बडे बुजूर्ग, जो कि फिल्‍मों के बहुत शौकीन हैं, अपने उस जमाने में चले जातें हैं और अपने जमाने की बहुत सी दिलचस्‍प बातें बतातें हैं तो बहुत मजा आता है। यह पहेली हल करने की कोशिश में भी पूरा परिवार आनन्दित हो रहा है। इस बार सरताज प्रतियोगी बनने का बिल्‍कुल नहीं सोचा था क्‍योंकि पहला प्रश्‍न मुझे नहीं आता था।
सरताज पर बधाई देने और इस पहेली के लिए विशेष आभार ।

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे

कल्याण थाट के राग : SWARGOSHTHI – 214 : KALYAN THAAT

स्वरगोष्ठी – 214 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 1 : कल्याण थाट राग यमन की बन्दिश- ‘ऐसो सुघर सुघरवा बालम...’  ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर आज से आरम्भ एक नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ के प्रथम अंक में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज से हम एक नई लघु श्रृंखला आरम्भ कर रहे हैं। भारतीय संगीत के अन्तर्गत आने वाले रागों का वर्गीकरण करने के लिए मेल अथवा थाट व्यवस्था है। भारतीय संगीत में 7 शुद्ध, 4 कोमल और 1 तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग होता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 स्वरों में से कम से कम 5 स्वरों का होना आवश्यक है। संगीत में थाट रागों के वर्गीकरण की पद्धति है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार 7 मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते हैं। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल प्रचलित हैं, जबकि उत्तर भारतीय संगीत पद्धति में 10 थाट का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रचलन पण्डित विष्णु नारायण भातखण्डे जी ने प्रारम्भ किया

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु की